Bihar (बिहार) में 4 अप्रैल को मेंबर ऑफ लेजिसलेटिव काउंसिल यानी विधान परिषद (MLC) की 24 सीटों के लिए वोटिंग सुबह 8:00 बजे से हो रही है। शाम 4:00 बजे तक वोटिंग होगी। इस बीच मीडिया रिपोर्ट से यह जानकारी मिल रही है कि आरा में मतदान केंद्र का निरीक्षण करने जा रहे पदाधिकारियों की गाड़ी पुल से नीचे गिर गई। गाड़ी में सवार सहायक निदेशक जिला बाल सर्वेक्षण पदाधिकारी विनोद कुमार ठाकुर, पीरो पुलिस इंस्पेक्टर रामविलास प्रसाद एवं बॉडी गार्ड सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है। घायलों को तरारी पीएचसी से आरा रेफर किया गया है। तरारी थाना क्षेत्र के तरारी-कुरमुरी नहर रोड बंधवा पुल पर हादसा हुआ है।
मतदान के अन्य अपडेट्स
1- सुपौल प्रखंड कार्यालय स्थित मतदान केन्द्र पर मंत्री बिजेन्द्र प्रसाद यादव, मंत्री नीरज कुमार सिंह बबलू, विधायक रामविलास कामत ने लाइन में खड़े हो कर मतदान में लिया भाग।
2- बिहार विधान परिषद चुनाव में सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपना वोट डाला। सीएम नीतीश कुमार ने पटना में मतदान किया और कहा कि एनडीए सभी सीटों पर जीत दर्ज करेगी। फैसला वोटर करेंगे
3- पटना में कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान प्रक्रिया जारी है। विधान परिषद चुनाव में वोट करने जनप्रतिनिधि सुबह 8 बजे से वोट कर रहे हैं।
4- बिहार विधान परिषद चुनाव को लेकर बीजेपी के नेता और मंत्री शाहनवाज हुसैन ने अपने गृह जिले सुपौल में वोट किया। उन्होंने कहा कि पहली बार इस चुनाव में वोट दे रहा हूँ और बिहार विधान परिषद चुनाव के सभी मतदाताओं से अपील है कि मतदान अवश्य करें।