Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

BIHAR : पटना एयरपोर्ट पर आपात स्थिति के लिए मोबाइल कमांड पोस्ट वैन की होगी तैनाती

BIHAR : पटना एयरपोर्ट पर आपात स्थिति के लिए मोबाइल कमांड पोस्ट वैन की होगी तैनाती

Share this:

पिछले कुछ सालों से जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पटना के आधुनिकीकरण का काम तेजी से चल रहा है। इसके नए टर्मिनल भवन का निर्माण कार्य भी अंतिम चरण में है। एयरपोर्ट को अत्याधुनिक उपकरणों से लैस किया जा रहा है। इसी क्रम में एयरपोर्ट की सुरक्षा-व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए मोबाइल कमांड पोस्ट वैन को लाया गया है। इसकी तैनाती एयरपोर्ट परिसर में जल्द कर दी जाएगी। इस वैन में उच्च शक्ति वाले कैमरे लगाए गए हैं जो 500 मीटर की दूरी तक स्पष्ट तस्वीर ले सकते हैं। इसमें फोटोग्राफी के लिए कैमरा और दो घंटे बैकअप वाला यूपीएस भी लगा है। इसमें लगे 42 इंच के एलईडी डिस्प्ले स्क्रीन से पूरे एयरपोर्ट पर नजर रखी जा सकती है। एयरपोर्ट के रन वे पर ही इस वैन के माध्यम से नियंत्रण कक्ष का काम लिया जाएगा। इसकी कीमत 44 लाख रुपये है।

दुर्घटना या विमान हाईजैक होने पर महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा मोबाइल कमांड पोस्ट वैन

आधिकारिक सूत्रों की मानें तो विमान के हाइजेक होने, दुर्घटनाग्रस्त होने अथवा आतंकी हमले के वक्त इस मोबाइल कमांड पोस्ट वैन की भूमिका महत्वपूर्ण हो जाती है। इतना ही नहीं किसी भी आपात स्थिति में इस मोबाइल कमांड वैन की भूमिका बढ़ जाएगी। यह वैन पूरी तरह से वातानुकूलित है जिसमें एक साथ आठ लोग बैठकर बैठक अथवा स्थिति पर कमांड करने के लिए राय-मशविरा कर सकते हैं। एयरपोर्ट के अधिकारियों ने बताया कि इस वैन से एक साथ कोआर्डिनेशन,कमांड और कम्यूनिकेशन की सुविधा है। एयरपोर्ट पर खड़े अथवा दुर्घटनाग्रस्त विमान में आग लगने पर 100 मीटर की दूरी से आग पर काबू पाया जा सकता है। चार घंटे बैकअप देने के लिए जेनरेटर लगाया गया है। हाईमास्ट लाइट के साथ ही मेगाफोन, काडलेस माइक के साथ ही एटीसी फ्रिक्वेंसी के साथ वीएचएफ सेट लगाया गया है। इसके साथ ही नाइटविजन बाइनाक्यूलर से भी लैस किया गया है। आकस्मिक स्थिति के लिए चार-चार स्ट्रेचर की भी व्यवस्था की गई है।

Share this: