Bihar (बिहार) में मुजफ्फरपुर जंक्शन रेलवे स्टेशन पर लगेज स्कैनर में 11 जून को एक सात साल का बच्चा फंस गया। इस बात की जानकारी किसी को नहीं हुई। वह आधे घंटे तक स्कैनर में फंसा रहा। स्कैनर के बेल्ट में फंसे होने के कारण वह निकल नहीं पा रहा था। बच्चे के रोने की आवाज सुनकर स्कैनर के पास यात्रियों की भीड़ जुट गई। मौके पर आरपीएफ और रेलवे चाइल्ड लाइन की टीम भी पहुंची।
स्विच ऑफ कर बंद किया गया स्कैनर
स्विच ऑफ कर लगेज स्कैनर को बंद किया गया। जवानों ने चाकू से लगेज स्कैनर के बेल्ट को काटकर बच्चे को बाहर निकाला। लगेज स्कैनर में फंसा सात वर्षीय प्रीतम पासी अपने पिता गोपी पासी और मां ट्विंकल के साथ महीनों से मुजफ्फरपुर जंक्शन पर रह रहा है। घुमंतू होने के कारण यह परिवार कभी जंक्शन तो कभी अन्य जगह अपना डेरा डालता है। गोपी का परिवार मूल रूप से पश्चिम बंगाल के दिनाजपुर का रहने वाला है।