होम

वीडियो

वेब स्टोरी

समाज का असली हीरो :  नालंदा की बच्ची चौमुखी का ही नहीं, अब उसके माता-पिता और भाई का भी इलाज कराएंगे सोनू सूद

Screenshot 20220601 232432 Chrome

Share this:

दरिया दिल बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद गरीबों की मदद और समाज सेवा के प्रति अपनी संवेदनशील सजगता के लिए जाने जाते हैं। कुछ दिन पहले की ही बात है,जब बिहार के नालंदा की ढाई साल की एक बच्ची चौमुखी की विशेष किस्म की अपंगता का पता चला तो उन्होंने उसके इलाज का बीड़ा उठाया और उसके अनुरूप उन्होंने उसके पूरे परिवार को मुंबई बुलाया। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, नवादा स्थित वारिसलीगंज की सौर पंचायत की हेमदा निवासी चौमुखी अपने माता पिता और भाई के साथ मुम्बई पहुंच गई है। अभिनेता सोनू सूद ने मुम्बई के एक अस्पताल में सारे चेकअप आदि की औपचारिकताएं अपनी उपस्थिति में पूरी कराने के बाद टीम के तीन लोगों के साथ चौमुखी और उसके माता-पिता व भाई को गुजरात स्थित सूरत के किरण हॉस्पिटल भिजवा दिया। वहां चौमुखी का ऑपरेशन होना है। सूरत जाने के लिए भी सोनू सूद अपने दो वाहन भेजे हैं।

पूरा इलाज होने के बाद ही जाना है घर

अब चौमुखी के माता-पिता और भाई की विकलांगता देख द्रवित हो उठे सोनू सूद ने तुरंत ही सभी का इलाज कराने का भी जिम्मा उठा लिया। सोनू सूद ने भरोसा दिलाया कि यथासंभव सभी का इलाज कराकर ही अब वापस उनके घर भेजूंगा।

सोनू के परिवार ने सब का स्वागत किया

चौमुखी के साथ गांव से साथ चलकर मुम्बई पहुंचे स्थानीय सौर मुखिया गुड़िया देवी के प्रतिनिधि सह भाजपा के वारिसलीगंज प्रखंड अध्यक्ष दिलीप रावत ने बताया कि बुधवार की सुबह मुम्बई वीटी पहुंचने पर दो वाहनों से सोनू सूद की टीम ने अंधेरी लोखंडवाला स्थित उनके बंगले पर पहुंचाया। यहां सोनू सूद ने चौमुखी समेत सभी से मुलाकात की। चौमुखी को खुद अपने हाथों से बिस्कुट और चॉकलेट खिलाया और खूब प्यार-दुलार किया। सोनू सूद के छोटे भाई और बड़े बेटे ईशान ने सभी का भरपूर स्वागत और सहयोग किया।

Share this:




Related Updates


Latest Updates