Bihar (बिहार) में गया और औरंगाबाद के सीमावर्ती इलाकों में सुरक्षा बल के जवान नक्सलियों को पकड़ने के लिए सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार,गया के जंगल में नक्सलियों ने कई Improvised Explosive Device (IED) विस्फोट किए। इस विस्फोट में सर्च ऑपरेशन कर रहे जवानों को किसी प्रकार का नुकसान होने की सूचना नहीं है।
2 दिनों से चल रहा सर्च ऑपरेशन
सीआरपीएफ के एक अधिकारी ने बताया कि पिछले दो दिनों से गया और औरंगाबाद के सीमावर्ती क्षेत्रों में सीआरपीएफ के जवान सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं। सुरक्षाबल जैसे ही जंगली इलाके में प्रवेश किए, वैसे ही नक्सलियों ने एक के बाद एक कई आईईडी विस्फोट कर सर्च ऑपरेशन रोकने का प्रयास किया, लेकिन सुरक्षाबल के जवान अपने कदम को थोड़ी देर स्थिर कर पुनः ऑपरेशन में लगे रहे।
नहीं रुकेगा सर्च ऑपरेशन
अधिकारी ने बताया कि ऑपरेशन लगातार चलता ही रहेगा। नक्सली क्षेत्रों में शुमार बंदर झूला, बंदी पहाड़, सरहरी पहाड़, अंजना पहाड़ आदि जंगल व पहाड़ी क्षेत्रों में ये आईईडी विस्फोट किए गए हैं। सुरक्षाबल नक्सलियों के हर एक मंसूबे को ध्वस्त करते हुए ऑपरेशन चला रहे हैं। जंगल क्षेत्र में लगातार सीआरपीएफ, कोबरा, जिला पुलिस, एसएसबी का ऑपरेशन चलाया जा रहा है। सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच कई बार मुठभेड़ भी हो चुकी है।