Bihar News : BJP की निलंबित प्रवक्ता नूपुर शर्मा द्वारा पैगंबर मोहम्मद पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद देश के विभिन्न क्षेत्रों में अभी भी रह-रह कर तनाव का माहौल बन जा रहा है। नया मामला बिहार के आरा से सामने आया है। मीडिया रिपोर्ट से पता चल रहा है कि नूपुर शर्मा के समर्थन में एक युवक द्वारा पोस्ट करने के बाद यहां दो समुदायों के युवकों के बीच हिंसक झड़प हुई। बताया जा रहा है कि आरा के रामगढ़िया मोहल्ले में एक चाय की दुकान में तोड़-फोड़ और मारपीट हुई। इस दौरान चाय दुकानदार के घायल होने की भी बात कही जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर भारी संख्या में पुलिस के जवान पहुंच गए। स्थिति अब नियंत्रण में बताई जा रही है।
बंद कराई गईं मोहल्ले की दुकानें
मोहल्ले में माहौल को बिगड़ने से बचाने के लिए सभी दुकानों को बंद कराया गया है। पुलिस-प्रशासन 5 जुलाई की रात से ही घटनास्थल पर मौजूद रहा, ताकि शांति बनाई रखी जा सके। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
चाय दुकान पर हुई मारपीट
एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, दीपक नाम के एक युवक ने कुछ दिन पहले नूपुर शर्मा के समर्थन में सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था। 5 जुलाई को दीपक रामगढ़िया मोहल्ले में चाय की एक दुकान गया था। यहां दूसरे समुदाय के दो-तीन युवकों के साथ उसके पोस्ट को लेकर विवाद हो गया। दोनों पक्षों के बीच मारपीट हुई, लेकिन चाय दुकानदार ने बीच-बचाव कर झगड़ा को रोका।
चाय दुकानदार को जान से मारने की धमकी
चाय दुकानदार ने मीडिया को बताया कि दो पक्षों के बीच नूपुर शर्मा के समर्थन में पोस्ट को लेकर विवाद हो रहा था और उन्होंने बीच बचाव की कोशिश की। फिर पोस्ट करने वाला युवक दीपक वहां से चला गया। दुकानदार के मुताबिक इसके कुछ देर बाद दूसरे पक्ष के 30 से 40 युवक उनकी दुकान पर हथियार लेकर पहुंच गए और उनके साथ मारपीट करने लगे। दुकानदार का आरोप है कि उन युवकों ने हथियार दिखाकर जान से मारने की धमकी भी दी। मारपीट के दौरान दुकानदार को हल्की-फुल्की चोटें लगीं, इस दौरान स्थानीय लोगों ने बीच-बचाव किया और मामला शांत हुआ।