Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

CM नीतीश बोले, मैं हाथ जोड़कर कहता हूं कि मैं PM पद का उम्मीदवार नहीं हूं, ED,CBI का जो दुरुपयोग करेगा…

CM नीतीश बोले, मैं हाथ जोड़कर कहता हूं कि मैं PM पद का उम्मीदवार नहीं हूं, ED,CBI का जो दुरुपयोग करेगा…

Share this:

Bihar News  : 12 अगस्त को बिहार के चीफ मिनिस्टर (CM) नीतीश कुमार रक्षाबंधन के अवसर पर राजधानी पटना के ईको पार्क में पहुंचे थे। मौका अच्छा था, इसलिए मीडिया का जमावड़ा भी लग गया और शुरू हो गई सवालों की बौछार। पीएम पद की उम्मीदवारी पर सवाल पूछते ही सीएम ने कहा, मैं हाथ जोड़कर कहता हूं कि मैं पीएम पद का उम्मीदवार नहीं हूं। मेरा काम है सभी दलों को एक साथ लेकर चलना। सभी दल एक साथ मिलकर काम करेंगे। केंद्र सरकार के CBI और ED के दुरुपयोग के सवाल पर कहा कि जो किसी भी चीज का दुरुपयोग करेगा तो जनता एक-एक चीज समझ कर उसका बदला लेगी। CM ने इशारों-इशारों में कह दिया कि CBI और ED के सवाल पर उनकी महागठबंधन की सरकार पीछे नहीं जाने वाली है।

राज्य की हिस्सेदारी में कटौती पर बोले…

नीतीश कुमार से जब पूछा गया कि राज्य की हिस्सेदारी में केंद्र कटौती कर सकता है, तो उन्होंने कहा कि क्या स्थिति होने वाली है, एक-एक चीज सबके सामने है। देश चलता है संविधान के मुताबिक। संवैधानिक प्रावधान है कि केंद्र को क्या करना है। अलग-अलग राज्यों का क्या अधिकार है। सब निर्धारित है। इसमें किसी तरह की कोई दिक्कत होगी तो खुद ही जवाब देना पड़ेगा।

 जंगलराज की वापसी पर बोले…

भाजपा आरोप लगा रही है कि बिहार में जंगल राज रिटर्न हुआ है। इस पर नीतीश ने कहा कि मेरे ऊपर कोई अंटशंट बोलता है तो उनकी पार्टी में उसे फायदा मिलता है। जिनको पार्टी वाला बिल्कुल इग्नोर कर दिया था, अब वे कुछ-कुछ बोल कर लाइनअप करेंगे। पार्टी उनको कुछ देगी, ऐसी संभावना है। कोई नीचे तो ऊपर चला जाएगा, हम लोग कुछ नहीं बोलते हैं, हम लोग काम करते हैं। नीतीश ने कहा कि आखिर मुझे यह निर्णय क्यों लेना पड़ा। हमने जिस व्यक्ति को अपनी पार्टी में सबसे ज्यादा अधिकार दिया, उसने कितना गड़बड़ किया। पार्टी में सब लोगों की इच्छा हो गई थी और हमने नाता तोड़ लिया।

Share this: