Bihar News : पटना सिविल कोर्ट में 1 जुलाई को अचानक बम ब्लास्ट हो गया। अगमकुआं थाने के सब इंस्पेक्टर उमाकांत राय कोर्ट परिसर में जब्त बम को लेकर पहुंचे थे। कोर्ट से बम को डिस्पोज करने का परमिशन लेना था। इसी दौरान सिविल कोर्ट में विशेष जांच की शाखा में बम टेबल पर फट गया। धमाके में वे बुरी तरह जख्मी हो गए। उनकी हालत गंभीर है। आनन-फानन में उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया है।
मामले की जांच में जुटी पुलिस
घटना के तुरंत बाद पीरबहोर थाना घटनास्थल पर पहुंची और पूरे मामले की जांच में जुट गई। घायल दारोगा का इलाज फिलहाल पटना के पीएमसीएच में चल रहा है। बीते दिनों पटना पुलिस ने कदमकुआं थाना क्षेत्र के पटेल हॉस्टल में छापेमारी की थी। जहां उन्हें ये बम बरामद हुआ था। इसके बाद उसकी जांच के लिए शुक्रवार को पटना के सिविल कोर्ट की विशेष जांच शाखा में लाया गया था।