Bihar News : RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव 17 अगस्त को अपनी बेटी मीसा भारती के साथ दिल्ली से पटना पहुंचे। इसी दिन राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लालू प्रसाद से मिलने के लिए अपने आवास से पैदल राबड़ी आवास पहुंचे। उनके साथ राज्य के वित्त मंत्री विजय चौधरी भी थे। सीएम नीतीश कुमार और आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव के बीच बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने के बाद ये पहली मुलाकात है। नीतीश कुमार ने लालू यादव को गुलाब का फूल भेंट के तौर पर दिया। इस दौरान राज्य के डिप्टी चीफ मिनिस्टर तेजस्वी यादव, वन एवं पर्यावरण मंत्री तेजप्रताप यादव, राज्यसभा सदस्य मीसा भारती और राज्य के वित्त मंत्री विजय चौधरी वहां मौजूद थे।
तेजस्वी ने ट्विटर पर पोस्ट की दोनों नेताओं की मुलाकात की तस्वीरें
तेजस्वी यादव ने दोनों नेताओं के बीच की मुलाकात की तस्वीरें अपने ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा है कि ” आदरणीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय श्री लालू यादव जी से मिलने पहुंचे।” नीतीश कुमार ने लालू यादव को गुलाब का फूल भेंट के तौर पर दिया।