Bihar News : बिहार के चीफ मिनिस्टर नीतीश कुमार कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। पिछले दो-तीन दिनों से उनकी तबीयत खराब चल रही थी। कोरोना टेस्ट के बाद उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उन्होंने अपने को आइसोलेट कर लिया है।
लोगों से सावधानी बरतने की अपील
मुख्यमंत्री कार्यालय ने बताया है कि डॉक्टरों की सलाह पर कोरोना संक्रमित होने के बाद मुख्यमंत्री ने खुद को आइसोलेशन में रखा है। सीएम ने राज्य के लोगों से कोविड अनुकूल सावधानियां बरतने की अपील की है। सीएम नीतीश कुमार के शुभचिंतक भी उनके जल्द स्वस्थ्य होने की भगवान से प्रार्थना कर रहे है। इस मामले को लेकर लोग सोशल मीडिया पर जानकारी साझा कर रहे हैं।
प्रोटोकाल के तहत किया जा रहा इलाज
जानकारी के अनुसार, सीएम नीतीश कुमार की कोरोना जांच 25 जुलाई की रात में की गई। प्रोटोकाल के तहत सीएम नीतीश कुमार का इलाज किया जा रहा है। फिरहाल सीएम की तबीयत ठीक है। बता दें कि हाल के दिनों में बिहार के कई राजनेता इस कोरोना के चपेट में आ चुके है। पीएम नरेंद्र मोदी के पटना दौरे से ठीक पहले बिहार के उपमुख्यमंत्री सहित कैबिनेट के कई मंत्री कोरोना पॉजिटिव मिले थे। इस कारण पीएम के कार्यक्रम में शामिल नहीं हो सकें थे। यह ध्यान देने वाली बात है कि बिहार में कोरोना के केस लगातार मिल रहे हैं।