होम

वीडियो

वेब स्टोरी

इस रेलवे स्टेशन का नाम बदल कर ‘बाबा ब्रह्मेश्वर नाथ’ करने के लिए CM नीतीश कुमार ने रेल मंत्री को लिखा पत्र

nitish kumar 1644945895

Share this:

Bihar News  : बिहार के चीफ मिनिस्टर नीतीश कुमार ने  21 जुलाई को रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को बक्सर जिला के रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन का नाम ‘बाबा ब्रह्मेश्वर नाथ’ रेलवे स्टेशन करने के लिए पत्र लिखा है। रेल मंत्री को लिखे पत्र में सीएम ने कहा है कि आपको अवगत कराना है कि बिहार के बक्सर स्थित ब्रह्मपुर प्रखंड में बाबा ब्रह्मेश्वर नाथ मंदिर है, जो भगवान शिव का अति प्राचीन एवं पौराणिक मंदिर है। ऐसी मान्यता है कि भगवान ब्रह्मा ने इस मंदिर की स्थापना की थी, जिसके कारण इसका नाम ब्रह्मेश्वर स्थान पड़ा है। यह मंदिर मनोकामना-लिंग के रूप में प्रसिद्घ है। यहां जलाभिषेक के लिए वर्षभर श्रद्घालुओं का आगमन होता है।

फाल्गुन एवं श्रावण में भारी भीड़

पत्र में आगे लिखा है कि फाल्गुन एवं श्रावण माह में भारी भीड़ होती है। फाल्गुन में महाशिवरात्रि में यहां पशुओं का विशाल मेला भी लगता है। मंदिर के निकट ही रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन है। जिले के बाहर से श्रद्घालुओं के आवागमन के लिए यह रेलवे स्टेशन बहुत महत्वपूर्ण है। यहां के लोगों की यह हमेशा इच्छा रही है कि रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन का नाम ‘बाबा ब्रह्मेश्वर नाथ रेलवे स्टेशन’ कर दिया जाए। राज्य सरकार अनुशंसा करती है कि रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन का नाम ‘बाबा ब्रह्मेश्वर नाथ रेलवे स्टेशन’ किया जाए।

Share this:




Related Updates


Latest Updates