Climax of Bihar Politics : बिहार में चंद दिनों से चल रही सियासत की गर्मी अपने क्लाइमेक्स पर 9 अगस्त को पहुंच चुकी है। तमाम बैठकों के बाद यह स्पष्ट हो चुका है कि अब जेडीयू एनडीए का हिस्सा नहीं रहेगा। बिहार में नीतीश के नेतृत्व में फिर महागठबंधन की सरकार बनेगी। आज 2:00 बजे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गवर्नर फागू चौहान से मिलेंगे। ऐसा बताया जा रहा है कि वह बीजेपी के सभी 16 मंत्रियों को बर्खास्त करने की सिफारिश करेंगे और तुरंत महागठबंधन में शामिल राजद, कांग्रेस और वामदलों का समर्थन पत्र नीतीश के पक्ष में सौंप दिया जाएगा। आज ही नयी सरकार बन सकती है।
कांग्रेस-लेफ्ट ने तेजस्वी को सौंपा समर्थन पत्र
बैठक के बाद कांग्रेस और लेफ्ट ने अपने विधायकों का समर्थन पत्र तेजस्वी को सौंप दिया है। ऐसे में बिहार के सियासी गलियारों में इस बात की चर्चा होनी शुरू हो गई है कि अब चाचा-भतीजे की सरकार बनने जा रही है।
तेजस्वी हो सकते हैं गृहमंत्री
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार तेजस्वी यादव ने गृह विभाग और स्पीकर की मांग नीतीश कुमार से की है। ऐसे में यह कहा जा सकता है कि इस बार बिहार विधानसभा में स्पीकर आरजेडी का होगा।