Bihar News : बिहार के डिप्टी चीफ मिनिस्टर तेजस्वी प्रसाद यादव ने 27 अगस्त को पटना के स्पेशल एमपी एमएलए कोर्ट में सरेंडर किया। कोर्ट ने उन्हें तत्काल अग्रिम जमानत दे दी। मामला किसानों से संबंधित एक प्रदर्शन से जुड़ा है।
25 सितंबर 2020 का मामला
तेजस्वी के अधिवक्ता शिव कुमार यादव ने उनकी नियमित जमानत अर्जी पर बहस की। बहस के बाद इस आपराधिक मामले में तेजस्वी को सेशन कोर्ट ने अग्रिम जमानत दी थी। उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव अपने वकील के साथ दो बजे दिन में प्रभारी कोर्ट में उपस्थित हुए थे। बता दें कि यह आपराधिक मामला 25 सितंबर 2020 का है। प्रतिबंधित क्षेत्र पटना के आयकर गोलमंबर पर आखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति के तहत प्रर्दशन करने का मामला है। इस मामले में कोतवाली थाना में एक आपराधिक मामला दर्ज हुआ था। इसी कांड में तेजस्वी यादव को कोर्ट में सरेंडर किया।
यह भी थे नामजद अभियुक्त
दर्ज कांड में में तेजस्वी के अलावा तेज प्रताप यादव,रामानंद यादव,रामचन्द्र यादव,लोजपा नेता राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव,छात्र नेता मनीष कुमार को नामजद अभियुक्त बनाया गया था। यह आपराधिक मामला एमपी-एमएलए के विशेष कोर्ट में अन्य अभियुक्तों की उपस्थित पर चल रहा है।