Bihar News : बिहार के पूर्व चीफ मिनिस्टर (CM) और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) सुप्रीमो लालू यादव के साथ 3 जुलाई को पटना में दुखद हादसा हो गया। राबड़ी आवास में अपने नए कमरे में जाते समय वह दो सीढ़ी एक साथ चढ़ने लगे। इस क्रम में असंतुलित होकर अचानक वह गिर गए। डॉक्टरों ने उनके दाहिने कंधे की हड्डी में फ्रैक्चर बताया है। कमर में भी चोट लगी है। डॉक्टरों को दिखाने के बाद लालू राबड़ी आवास में वापस आ गए हैं। उन्हें आराम करने की सलाह दी गई है।
किडनी ट्रांसप्लांट के लिए जाना है सिंगापुर
आपको बता दें कि लालू प्रसाद को 14 जून को CBI कोर्ट ने उनका पासपोर्ट वापस कर दिया था। उन्होंने सिंगापुर में अपनी किडनी ट्रांसप्लांट कराने की इच्छा जाहिर की थी। जानकारी के अनुसार, वह पिछले 1 साल से सिंगापुर के डॉक्टर के संपर्क में हैं। पिछले साल नवंबर में भी इस बात की चर्चा हुई थी कि वे सिंगापुर में अपना किडनी ट्रांसप्लांट करा सकते हैं। उन्होंने कुछ दिन पहले सिंगापुर से किडनी ट्रांसप्लांट कराने वाले BJP नेता आरके सिंह से मुलाकात की थी और पूरी जानकारी ली थी।