Bihar News : राष्ट्रीय जनता दल (RJD) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के पूर्व ऑफिसर ऑन स्पेशल ड्यूटी (OSD) भोला यादव को सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (CBI) की टीम ने 27 जुलाई को गिरफ्तार कर लिया है। सीबीआई ने आईआरसीटी से जमीन के बदले नौकरी देने के घोटाले में भोला यादव के खिलाफ एक्शन लिया है। सीबीआई राज्य में चार ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। रेलवे भर्ती घोटाले में सीबीआई अधिकारी भोला यादव से पूछताछ कर रहे हैं।
साल 2004 से 2009 के बीच का मामला
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, भोला यादव के पटना और दरभंगा स्थित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है। साल 2004 से 2009 के बीच जब लालू यादव रेल मंत्री थे, तब भोला यादव उनके ओएसडी रहे थे। उस समय रेलवे में जमीन के बदले नौकरी लगवाने के आरोप हैं और भोला यादव को इस घोटाले का मास्टरमाइंड माना जा रहा है।