Bihar News : RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद की तबीयत 9 जुलाई को पहले की अपेक्षा और बेहतर हुई है। दिल्ली एम्स में उनका इलाज चल रहा है, जहां सेहत में लगातार सुधार हो रहा है। ऑक्सीजन सपोर्ट भी अब हटा दिया गया है। उन्होंने परिवार के सदस्यों से बैठकर बातचीत भी की है। बच्चों के साथ हंसी-मजाक भी किया है। उनकी बेटी रोहिणी आचार्य ने उनके मुस्कुराते चेहरे को ट्विटर पर पोस्ट किया है। इधर उनके बड़े बेटे तेजप्रताप ने भावुक पोस्ट सोशल मीडिया पर डाला है। उन्होंने लिखा- मुझे बस पापा चाहिए और कुछ भी नहीं….।
अस्पताल जाकर राहुल गांधी ने की मुलाकात
8 जुलाई को कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी उनसे मुलाकात की। उनकी सेहत की जानकारी। बता दें कि उन्हें पटना से बेहतर इलाज के लिए दिल्ली ले जाया गया है। उनकी सेहत को लेकर पटना के मंदिर, मस्जिद और गुरुद्वारा में लोग उनकी अच्छी सेहत की कामना कर रहे हैं।
तेज प्रताप के ट्वीट की भावुकता
लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने ट्विटर पर लिखा है- ‘ पिता जी आप जल्द स्वस्थ होकर घर आ जाइए…. आप हैं तो सब है…. प्रभु मैं आपकी शरण में तब तक रहूंगा जब तक पापा घर नहीं आ जाते.. मुझे बस पापा चाहिए और कुछ भी नहीं…. ना राजनीति और ना कुछ और… बस मेरे पापा और सिर्फ पापा।’ यह सब लिखते हुए तेजप्रताप यादव ने गाय चराते हुए भगवान कृष्ण का फोटो भी पोस्ट किया है।
बेटी रोहिणी नू ट्विटर पर लिखा, मुस्कान उनका न छूटा, दुखों का पहाड़ जिन पर था टूटा
लालू प्रसाद की बेटी रोहिणी आचार्या ने लालू प्रसाद की मुस्कुराहट भरी फोटो पोस्ट करते हुए लिखा है- ‘चेहरे पर मुस्कान उनका न छूटा, दुखों का पहाड़ जिन पर था टूटा।’ रोहिणी ने इससे पहले लिखा था- ‘वो लौट कर वापस आएंगे, गरीबों के हक की आवाज को उठाते जाएंगे…। आपकी दुआओं ने दिखाया है रंग, ठीक होने की जगी उम्मीद की किरण।’