Bihar News : RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद का इलाज दिल्ली के एम्स में चल रहा है। अब धीरे-धीरे उनकी सेहत में सुधार के लक्षण सामने आ रहे हैं। मीडिया में आ रही खबरों के अनुसार, 7 जुलाई को उन्होंने आईसीयू में खिचड़ी खाई। 8 जुलाई की सुबह से लालू प्रसाद खुद बिस्तर से उठ कर बैठने लगे हैं। उनके लाखों चाहने वाले लोग उनकी अच्छी सेहत के लिए लगातार दुआएं कर रहे हैं, इसका भी असर उनके स्वास्थ्य पर दिखने की बात भावनात्मक रूप से कही जा रही है।
एक-दो दिनों में जनरल वार्ड में किया जा सकता है शिफ्ट
बता दें कि 6 जुलाई को लालू प्रसाद को पटना के पारस अस्पताल से दिल्ली के एम्स में लाया गया था। 7 जुलाई को को दिन भर उनकी तरह-तरह की जांच हुई। उन्होंने परिजनों से बातचीत भी की। एक-दो दिनों में उन्हें सामान्य वार्ड में लाया जा सकता है।
देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने तेजस्वी से बात कर ली सेहत की जानकारी
जानकारी के अनुसार 7 जुलाई को को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने तेजस्वी यादव को फोन कर लालू प्रसाद का हाल जाना। केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस, केद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय, पप्पू यादव, महेश्वर हजारी और रामेश्वर चौरसिया ने एम्स में उनसे मुलाकात की। पटना सहित कई स्थानों पर उनके चाहने वाले और प्रशंसकों ने पूजा स्थलों पर उनके बेहतर स्वास्थ्य की कामना में पूजा-अर्चना की है।