Bihar News : बेतिया नगर के सेंट जेवियर स्कूल में 3 अगस्त को आग लगने से बचाव के लिए अग्निशमन विभाग की ओर से मॉक ड्रिल कराई जा रही थी। इस दौरान देखते ही देखते करीब 12 बच्चे बेहोश हो गए। बच्चों के अचानक बेहोश होते देख पूरे स्कूल में अफरा-तफरी मच गई। स्कूल के प्रिंसिपल ने इसकी सूचना पदाधिकारियों व अभिभावकों को दी।
अस्पताल में एडमिट कराए गए बच्चे
सूचना पर जिला शिक्षा पदाधिकारी रजनीकांत प्रवीण एएसडीएम अनिल कुमार चिकित्सकों की टीम के साथ ही स्कूल में पहुंचे। आनन-फानन में बच्चों को गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया। बीमार बच्चों में दूसरी से लेकर 10वीं के छात्र सामिल हैं। बताया जाता है कि स्कूल में अग्निशमन संबंधी मॉक ड्रिल कराई जा रही थी। इसके लिए बच्चों को स्कूल के फील्ड में बैठाया गया था। मॉक ड्रिल के दौरान धूप में बैठने के कारण बच्चे बेहोश होकर गिरने लगे।
प्रिंसिपल ने कही डिहाइड्रेशन की बात
स्कूल के प्रिंसिपल इंचार्ज डिसूजा ने बताया कि संभव है कि डिहाइड्रेशन के कारण बच्चे बेहोश हुए हो। अग्निशमन विभाग के कर्मी राजू कुमार ने बताया कि बच्चे धूप में बैठे थे। कुछ बच्चों को भूख लग गई, जिस कारण ऐसी स्थिति आई।