Bihar News: बेतिया जिले के एक ग्रामीण बैंक से 2 जुलाई को अपराधियों ने करीब ₹400000 लूट लिये थे। सीसीटीवी फुटेज से अब यह पता चला है कि लूट की इस घटना को कैसे अंजाम दिया गया था। सीसीटीवी फुटेज में साफ देखा जा रहा है कि एक बदमाश हेलमेट पहनकर पहले बैंक में घुसता है, फिर पीछे से उसके दो और साथी आते हैं। सभी पिस्टल के बल पर ग्राहक को एक बेंच पर बैठा देते हैं और उनसे मोबाइल और पैसे भी छीन लेते हैं। बदमाश आसानी से करीब 4 मिनट तक बैंक में करीब 4 लाख की लूट करते हैं और फिर बाइक से रफू चक्कर हो जाते हैं। जाते समय बदमाशों ने ग्राहकों और बैंक कर्मियों का मोबाइल फोन बैंक में ही फेंक दिया। घटना शहर के न्यू बस स्टैंड के पास बिहार ग्रामीण बैंक में हुई।
छापामारी कर रही है पुलिस
पुलिस CCTV फुटेज से बदमाशों की पहचान में जुट गई है। लूट कांड मामले में पुलिस द्वारा एक टीम गठित कर लगातार छापेमारी की जा रही है।
बैंक में 4 स्टाफ और 6 ग्राहक थे
बैंक मैनेजर इशांत सिंह ने बताया कि शनिवार को करीब 11:30 बजे चार अपराधी बैंक में घुसे। सभी मास्क से मुंह ढके हुए थे। अधेड़ उम्र का एक बदमाश हेलमेट पहना था। आते ही वे पिस्तौल के बल पर बैंक स्टाफ और ग्राहकों को कब्जे में ले लिए। एक बदमाश गेट पर पहरा दे रहा था। घटना के समय बैंक में चार स्टाफ और छह ग्राहक थे।