Bihar News : जनता दल यूनाइटेड (JDU) के गोपालपुर के विधायक गोपाल मंडल उर्फ नीरज कुमार अपने अलग तरीके के बयानों से चर्चा में बने रहते हैं। उनकी बातें कुछ अलग हटकर होती भी हैं। वह 27 जुलाई को दोपहर आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत हो रहे बिजली महोत्सव कार्यक्रम में भागलपुर के सबौर एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी पहुंचे थे। यहां सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हो रहे थे। कलाकारों ने लोक गीत पर नृत्य किया। विधायक गोपाल मंडल को जब मंच पर संबोधित करने का मौका मिला तो उन्होंने बिजली महोत्सव पर तो कहा ही, लेकिन ज्यादा नृत्य के प्रति अपनी अपनी भावना व्यक्त की।
संगीत के बिना कोई रह ही नहीं सकता
गोपाल मंडल बोले कि ये जो नाचने वाली नर्तकियों हैं। लड़कियां हैं। इन्होंने मेरे दिल को फुला दिया। मैं तो कलाकार आदमी रहा हूं। इनको देखकर लग रहा था कि हम भी डांस करने लगें। गोपाल मंडल बोले कि संगीत के बिना कोई रह ही नहीं सकता है। संगीत बजता है तो पागल भी थिरकने लगता है। विधायक बोले कि हमको सब बोलता है कि आप डांस क्यों करते है। संगीत के बिना भला कौन रह सकता है। जिसे संगीत से लगाव नहीं, वो पत्थर के समान है।