Bihar News : गया जिले के बोधगया में 30 जुलाई को कांवरियों से भरी एक जीप चलते-चलते अचानक पलट गई। इस हादसे में 1 श्रद्धालु की मौत हो गई और करीब आधा दर्जन जख्मी हो गए। मृतक की पहचान जितेंद्र सिंह के रूप में हुई है, जो सीवान का रहने वाला था। घायलों का मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज चल रहा है। गुस्साए लोगों ने मौके पर जाम लगा दिया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझाया। मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
ड्राइवर ने खो दिया नियंत्रण
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, हादसा गया-बोधगया नदी तटीय मार्ग पर अमवां डाक के पास हुआ। जीप में सवार सभी लोग भोले बाबा को जल चढ़ाने के बाद बोधगया घूमने आए थे। रास्ते में ड्राइवर ने नियंत्रण खो दिया और जीप पलट गई।