Bihar News : बिहार के मधुबनी जिले से 10 जुलाई को अत्यंत दुखद खबर आई। यहां एक शौचालय का सेफ्टी टैंक मौत का कुआं बन गया। इसकी सफाई के लिए उतरे 5 मजदूरों में 3 की दम घुटने से जान चली गई। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, तीनों एक-एक कर शौचालय के सेफ्टी टैंक में उतरे थे। दम घुटने से तीनों की मौत हो गई। एक-एक कर तीनों सेफ्टी टैंक में उतरे और एक-एक कर बेहोश हो गए। इसके बाद और मजदूर गए और वह भी बेहोश हो गए। सभी को JCB से निकाला गया। घटना बिस्फी पतौरा थाना क्षेत्र की बताई जा रही है।
अस्पताल में भर्ती है 2 मजदूर
मृतकों में सुबोध साहू (21), मदन पासवान (22) और उसका बड़ा भाई संजय पासवान (26) की मौत DMCH में हो गई। दो को मरवा थाना कमतौल के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जिनका इलाज चल रहा है। भर्ती मरीज शैवा (30), लालू (18) सभी गांव बरदाहा के निवासी हैं। सभी मजदूर हैं।
घटना के संबंध में स्थानीय लोगों ने बताया कि सेफ्टी टैंक में सबसे पहले एक मजदूर घुसा पर वह वहीं गिर गया। यह देख उसे बचाने के लिए एक-एक कर सभी टैंक में उतरे और बेहोश होते गए।