Bihar News: बिहार में पटना जिले के मनेर में 6 अगस्त को भयावह हादसे की खबर है। यहां सोन नदी में नाव पर खाना बनाने के दौरान LPG सिलेंडर में अचानक विस्फोट हो गया और आग लग गई। इसकी चपेट में आकर 4 लोगों की जान चली गई। नाव पर सवार सभी लोग मजदूर थे। पुलिस मौके पर पहुंच गई है। पुलिस ने बुरी तरह जल गए शवों को अपने कब्जे में ले लिया है।
बिंदगावां गांव के सामने रामपुर घाट पर हुआ हादसा
जानकारी के मुताबिक, यह हादसा भोजपुर और पटना जिले की सीमा पर हुआ। भोजपुर के बिंदगांवा गांव के सामने पटना के रामपुर बालू घाट के पास कुछ लोग सोन नदी में नाव पर सवार होकर खाना बना रहे थे, तभी गैस सिलेंडर में विस्फोट हो गया। एक झटके में नाव पर सवार सभी लोग बुरी तरह जल गए और उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
नाव पर सवार सभी लोग पटना जिले के हल्दीछपरा गांव के बताए जा रहे हैं और कोईलवर-बिहटा इलाके में बालू मजदूरी करके नाव पर खाना पका रहे थे। अभी उनकी पूरी पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।