Bihar News : बिहार विधानसभा शताब्दी समारोह के समापन पर मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेने के लिए 12 जुलाई को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पटना पहुंचे थे। PM मोदी ने राजद के नेता और लालू प्रसाद यादव के बेटे तेजस्वी यादव को जाते-जाते एक सलाह दे दी। पीएम मोदी ने तेजस्वी को देखकर कहा कि थोड़ा वजन कम करो। इसके अलावा पीएम मोदी ने तेजस्वी से उनके पिता लालू के स्वास्थ्य की भी जानकारी ली। बता दें कि लालू प्रसाद यादव का दिल्ली के एम्स में इलाज चल रहा है। फिलहाल उनकी हालत लगातार सुधार रही है है। तेजस्वी यादव ने पीएम को जानकारी दी कि वह अब क्रिटिकल केयर से बाहर है। पीएम ने जवाब दिया, “मैंने देखा है कि वह अब एक कुर्सी पर भी बैठने में सक्षम हैं।”
राजनीतिक गलियारे में चर्चा का विषय
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, कार्यक्रम की समाप्ति पर तेजस्वी यादव की तरफ मुड़कर पीएम मोदी ने पहले उनके पिता लालू प्रसाद यादव के स्वास्थ्य की जानकारी ली और फिर कहा कि अपना वजन थोड़ा कम करो। पीएम मोदी की तेजस्वी यादव को दी गई मुफ्त की सलाह इस वक्त राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बनी हुई है।