Bihar News : बिहार की राजधानी पटना के डाकबंगला चौराहे पर 22 अगस्त को पुलिस ने बेरोजगार शिक्षक अभ्यर्थियों के प्रदर्शन के दौरान लाठीचार्ज कर दिया। पटना के ADM केके सिंह ने तिरंगा लिए एक प्रदर्शनकारी पर जमकर लाठी बरसाई। इतनी लाठियां मारीं कि उसका खून बहने लगा। एडीएम की पिटाई से अभ्यर्थी अनिशु का जबड़ा टूट गया है। बाद में एक पुलिसकर्मी ने प्रदर्शनकारी से तिरंगा छीन लिया। इस मामले में डिप्टी CM तेजस्वी यादव ने कहा है कि ADM को ऐसा व्यवहार नहीं करना चाहिए था। जांच का आदेश दिया जा चुका है। दोषी पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।
जानिए क्या बोले DM
पटना के डीएम चंद्रशेखर सिंह ने कहा कि एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें दिख रहा है कि हाथ में तिरंगा लिए एक छात्र को पीटा जा रहा है। यह एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। इस मामले में जांच के लिए एक कमेटी का गठन किया गया है। रिपोर्ट मिलने के बाद हम आरोपियों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
अभ्यर्थी क्यों कर रहे थे प्रदर्शन
करीब 5 हजार CTET और BTET पास कैंडिडेट डाक बंगला चौराहे पर प्रदर्शन कर रहे थे। इसी दौरान पुलिस ने उन पर लाठीचार्ज कर दिया। पटना DM ने इस मामले में जांच का आदेश दिया है और 2 दिन में रिपोर्ट मांगी है। ये कैंडिडेट्स सातवें चरण की नियुक्ति की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे। भारी संख्या में पुलिस फोर्स और वाटर कैनन वहां तैनात थी। कैंडिडेट्स बिहार के नए शिक्षा मंत्री के खिलाफ नारेबाजी भी कर रहे थे। वे सरकार से प्राथमिक विज्ञप्ति जारी करने की मांग कर रहे थे।