Bihar News : बिहार में महागठबंधन की नयी सरकार बनने के बाद 24 अगस्त को पहली बार BJP ने CM नीतीश कुमार को जोर का झटका धीरे से दिया। जनता दल यूनाइटेड से संबंधित बड़ी खबर सामने आ रही है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अरुणाचल प्रदेश में पार्टी के इकलौते एमएलए ने मोदी-शाह का हाथ थाम लिया है।
अब बीजेपी के 49 विधायक
बता दें कि अरुणाचल प्रदेश में जेडीयू के एकमात्र विधायक टेची कासो ने बुधवार को सत्तारूढ़ भाजपा का दामन थाम लिया है। विधानसभा के उपाध्यक्ष टेसम पोंगटे ने ईटानगर विधायक के बीजेपी में विलय के आवेदन को स्वीकार कर लिया। इसके साथ ही 60 सदस्यों वाली विधानसभा में बीजेपी के 49 विधायक हो गए हैं।
जदयू के जीते थे 7 विधायक
आपको यहा यह भी बता दें कि जेडीयू ने 2019 के विधानसभा चुनाव में अपने दम पर 15 सीटों पर कैंडिडेट उतारा था। उनमें से सात सीटों पर नीतीश कुमार की पार्टी को जीत मिली। अरुणाचल में जेडीयू भाजपा के बाद दूसरी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी। हालांकि दिसंबर 2020 में नीतीश के छह विधायकों वे पाला बदलते हुए भाजपा का दामन थाम लिया था।