Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

PM नरेंद्र मोदी ने फोन पर की तेजस्वी यादव से बात, जाना लालू प्रसाद की सेहत का हाल, की शीघ्र स्वस्थ होने की कामना

PM नरेंद्र मोदी ने फोन पर की तेजस्वी यादव से बात, जाना लालू प्रसाद की सेहत का हाल, की शीघ्र स्वस्थ होने की कामना

Share this:

Bihar News : बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव राजधानी पटना के पारस अस्पताल के आईसीयू में भर्ती हैं। इस बीच यह महत्वपूर्ण खबर आई है कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव से 5 जुलाई को फोन पर बात की और लालू प्रसाद की सेहत का हाल जाना।

देखने अस्पताल में पहुंचे अश्विनी चौबे और राज्य के कई अन्य नेता

 प्रधानमंत्री का तेजस्वी यादव को फोन शाम करीब पांच बजे आया था। इसके बाद केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे, राज्य के मंत्री नितिन नवीन, मदन मोहन झा और वाम दलों के विधायक भी उनका हाल जानने पहुंचे पारस अस्पताल पहुंचे थे। इसके पहले राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी और जमुई के सांसद चिराग पासवान भी लालू प्रसाद को देखने पारस अस्पताल गए थे।

लालू की बेटी रोहिणी ने ट्विटर पर डाला भावुक पोस्ट, लिखा- My Hero, my backbone Pappa. Get well soon.

लालू की बेटी रोहिणी आचार्य ने 5 जुलाई को को अपने पिता की भावुक कर देने वाली दो तस्वीरें अपने ट्विटर हैंडल पर साझा की हैं। इसमें लालू प्रसाद यादव को हॉस्पिटल में भर्ती दिखाया गया है। इसमें लालू प्रसाद बीमार हालत पर बिस्तर पर लेटे हुए हैं। उनके चेहरे पर सांस लेने के लिए विशेष चिकित्सा उपकरण लगे हुए हैं। लालू यादव के चेहरे पर ऑक्सीजन मास्क लगा हुआ है। रोहिणी ने अपने ट्वीट में लिखा, माय हीरो, माय बैक बोन पापा। गेट वेल सून। आगे लिखा कि ”हर बाधाओं से जिसने पायी है मुक्ति, करोड़ों लोगों की दुआएं है जिनकी शक्ति।” इन तस्वीरों में लालू प्रसाद की बड़ी बेटी और राज्य सभा सांसद मीसा भारती भी बेहद भावुक दिख रही हैं।

लालू प्रसाद की तबीयत स्थिर

पटना के पारस अस्पताल में विशेषज्ञ चिकित्सकों की देख-रेख में लालू का इलाज चल रहा है। लालू प्रसाद परिवार के बेहद नजदीकी नेताओं का कहना है कि अगर एक-दो दिन में उनकी तबीयत में उल्लेखनीय सुधार नहीं हुआ, तो उन्हें दिल्ली एम्स ले जाया जाएगा। वहां पहले से उनका इलाज चल रहा है। जानकारी के मुताबिक लालू प्रसाद की पहले से मौजूद कई बीमारियों ने एक साथ जोर पकड़ा है। इसमें अभी अपेक्षित सुधार नहीं दिख रहा है। हालांकि पारस एचएमआरआइ अस्पताल के मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ. आसिफ रहमान ने बताया कि उनकी हालत स्थिर है।

Share this: