होम

वीडियो

वेब स्टोरी

पटना SSP के पक्ष में आए तेजस्वी, कहा, RSS देश के लिए खतरा,SSP ने कुछ भी झूठ नहीं कहा, JDU भी खामोशी से…

tejashwi

Share this:

Bihar News  : पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) की ट्रेनिंग को राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ (RSS) की शाखा की तरह बताने के बाद पटना के SSP मानवजीत सिंह ढिल्लो को लेकर अब माहौल सियासी रंग लेने लगा है। भाजपा ने जहां एसएसपी को मानसिक रूप से दिवालिया और जिहादियों का समर्थक करार दिया है, वही उसकी सहयोगी पार्टी JDU का रुख इससे इतर है। विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने एसएसपी का खुलकर समर्थन करते हुए कहा है कि RSS देश के लिए खतरा है, समाज में जहर बो रहा है। SSP ने कुछ भी झूठ नहीं बोला है। SSP जो कह रहे हैं, वह तो हम पहले से कहते आ रहे हैं।

RSS के खिलाफ बयान देने वाले आज केंद्र में मंत्री : अशोक चौधरी

नीतीश सरकार में JDU कोटे से मंत्री अशोक चौधरी ने कहा, ‘यह पहली बार नहीं हुआ है। RSS के खिलाफ बयान देने वाले आज केंद्र में मंत्री बन बैठे हैं। क्या केंद्र में जो मंत्री अभी बने हुए हैं, उन्होंने RSS को लेकर कोई बात नहीं कही। सभी ने बातें कही है, लेकिन क्या BJP ने कार्रवाई की, नहीं की।’

Share this:




Related Updates


Latest Updates