Bihar News : बिहार में पुलिस का एक ऐसा चेहरा सामने आया है, जो समाज को शर्मिंदा करता है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मधेपुरा SP के मोबाइल चोरी के आरोप में गिरफ्तार कॉलगर्ल स्प्लायर (Call girl supplier) ने शर्मनाक रहस्योघाटन किया है। सोशल मीडिया पर इससे संबंधित उसका वीडियो वायरल हो रहा है। इधर, इस मामले में मधेपुरा के SP राजेश कुमार ने कुछ भी बताने से इनकार करते हुए कहा कि उन्हें इस मामले की कोई जानकारी नहीं है।
कॉल गर्ल सप्लायर ने किया सच्चाई का खुलासा
कॉलगर्ल स्प्लायर (Call girl supplier) ने कहा कि डीएसपी अमर कांत चौबे ही नहीं सहरसा और मधेपुरा के कई पुलिस अधिकारी के घर मैं लड़की पहुंचाने का काम करती थी। इसके बदले पुलिस अधिकारी लड़की के साथ एक घंटा का वक्त गुजारने के बदले 300 रुपया और चार घंटा गुजारने के बदले 500 रुपया दिया करते थे। मुझे लड़की पहुंचाने के लिए अलग से 200 रुपया देते थे। कॉलगर्ल स्प्लायर ने कहा कि शुरू में डीएसपी अमर कांत चौबे समेत अन्य पुलिस अधिकारी पैसा देते थे। पिछले कुछ दिनों से उन लोगों ने पैसा देना बंद कर दिया था। पैसा मांगने पर वे लोग हम लोगों के साथ मारपीट किया करते थे और जेल भेजने की धमकी भी दिया करते थे। इधर, मैं जिस लड़की को लेकर उनके पास जाती थी वो मुझे पैसा के लिए तंग किया करती थी। इससे परेशान होकर हमने डीएसपी अमरकांत चौबे के पास लड़की भेजकर उससे उनका मोबाइल गायब करवा लिया था। लड़की डीएसपी के साथ समय गुजारने के बाद तकिया के नीचे से उनका मोबाइल लेकर फरार हो गई।
इस तरह ओपन हुआ मामला
रिपोर्ट के अनुसार, लड़की ने जो मोबाइल चुराया वह मधेपुरा एसपी का मोबाइल था। एसपी के अवकाश पर रहने पर वह मोबाइल प्रभारी एसपी डीएसपी अमरकांत चौबे के पास था। DIG शिवदीप लांडे ने प्रभारी एसपी को किसी काम के लिए जब फोन किया तो वह फोन बंद मिला। डीआईजी ने एसपी साहेब के मोबाइल को सर्विलांस पर ले लिया। मोबाइल का लोकेशन सहरसा में देख डीआईजी साहेब सकते में आ गए। आनन-फानन में मोबाइल बरामद किया गया और महिला से जब पूछताछ हुआ तो सारा मामला सामने आ गया।