प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Pm Narendra Modi) 12 जुलाई को झारखंड के देवघर में अपना कार्यक्रम खत्म कर बिहार की राजधानी पटना के लिए रवाना हो चुके हैं। वहां वह विधानसभा भवन के शताब्दी स्मृति स्तंभ का अनावरण करेंगे। इसके साथ ही अन्य कार्यक्रमों में भी पीएम भाग लेंगे। इस दौरान पीएम मोदी का संबोधन भी होगा। यह पहली बार देखा जाएगा, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंच पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव एकसाथ बैठेंगे। इस दौरान दोनों संबोधित भी करेंगे।
डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद कोरोना संक्रमित, मंच पर केवल ये रहेंगे…
प्रधानमंत्री के लिए तैयार मंच पर कुल 9 लोगों को बैठने की अनुमति है। डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद कोरोना पॉजिटिव होने की वजह से कार्यक्रम में शामिल नहीं हो सकेंगे। राज्यपाल फागु चौहान, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री रेणु देवी, विधान परिषद के कार्यकारी सभापति अवधेश नारायण सिंह, विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा और विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव के बैठने की व्यवस्था मंच पर है।