Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

PM नरेंद्र मोदी ने कहा, बिहार लोकतंत्र की जननी, देश के लिए यह कर्तव्यों की सदी, जानिए CM नीतीश और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी ने क्या कहा…

PM नरेंद्र मोदी ने कहा, बिहार लोकतंत्र की जननी, देश के लिए यह कर्तव्यों की सदी, जानिए CM नीतीश और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी ने क्या कहा…

Share this:

Bihar News : झारखंड में देवघर एयरपोर्ट, एम्स का उद्घाटन और 16000 करोड़ से अधिक की परियोजनाओं का शिलान्यास करने के बाद देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 जुलाई की शाम को बिहार की राजधानी पटना पहुंचे। पीएम मोदी की अगवानी के लिए एयरपोर्ट पर सीएम नीतीश कुमार और राज्यपाल फागू चौहान मौजूद रहे। इसके बाद प्रधानमंत्री बिहार विधानसभा भवन के शताब्दी वर्ष के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। समारोह में मंच पर राज्यपाल फागू चौहान, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, नेता विपक्ष तेजस्वी यादव भी मौजूद रहे। समारोह को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि बिहार लोकतंत्र की जननी है। बिहार आगे बढ़ेगा तो पूरा भारत आगे बढ़ेगा। उन्होंने याद दिलाते हुए कहा कि देश के लिए यह कर्तव्यों की सदी है और अगले 25 साल कर्तव्य पथ पर चलने का समय है। कर्तव्य भाव से खुद को समर्पित करने का समय है। हमें खुद को कर्तव्य की कसौटी पर कसना होगा, कर्तव्य की पराकाष्ठा को पार करना होगा। पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि ये केवल समय का संयोग नहीं है कि बिहार विधानसभा भवन का शताब्दी चल रहा है और देश की आजादी का अमृत महोत्सव चल रहा है। ये दोनों बातें जुड़ी हैं।

पीएम से पहले सिर्फ तीन लोगों ने दिया भाषण

पीएम से पहले सिर्फ तीन लोगों ने भाषण दिया। सबसे पहले स्पीकर विजय सिन्हा ने स्वागत भाषण किया। उनके बाद तेजस्वी यादव और पीएम से ठीक पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने संबोधित किया। स्पीकर विजय सिन्हा ने कहा कि मां पटन देवी की धरती पर पीएम मोदी का स्वागत है। विधानसभा भवन के शताब्दी समारोह के समापन के लिए समय देने के लिए स्पीकर ने पीएम का आभार जताया।

तेजस्वी ने जननायक करपुरी ठाकुर को भारत रत्न देने की मांग की

बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने बिहार के लिए दो मांगें रखी। तेजस्वी ने कहा कि जननायक कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न दिया जाए और राज्य में स्कूल ऑफ डेमोक्रेसी खोला जाए।

नीतीश ने मोदी का जताया आभार

नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार विधानसभा के कैंपस में पहली बार देश के किसी प्रधानमंत्री का आगमन हुआ है। इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आभारी हैं। नीतीश ने अपने भाषण में बिहार विधानसभा के इतिहास और शताब्दी समारोह की तैयारियों के बारे में पीएम को जानकारी दी। नीतीश ने पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम के भी विधानसभा परिसर में आने के प्रसंग को याद किया।

Share this: