Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

… और इस तरह महाराष्ट्र के डिप्टी चीफ मिनिस्टर देवेंद्र फडणवीस बन गए ‘देश का पहला अग्निवीर’, RJD के तंज में …

… और इस तरह महाराष्ट्र के डिप्टी चीफ मिनिस्टर देवेंद्र फडणवीस बन गए ‘देश का पहला अग्निवीर’, RJD के तंज में …

Share this:

Bihar News : सियासत में तंज कसने का भी अपना हुनर होता है। इस हुनर के माध्यम से बड़ी से बड़ी बात कह दी जाती है, लेकिन ध्यान रखें ऐसा करने में कभी-कभार बड़ी गलती भी हो जाती है। महाराष्ट्र में सत्ता परिवर्तन हुआ। एकनाथ शिंदे चीफ मिनिस्टर बने और पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को डिप्टी चीफ मिनिस्टर बनना पड़ा। इसे बिहार में राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने अपने तरीके से आलोचना का विषय बनाया। सोच- समझकर तंज तो कथा, लेकिन नाम का टाइटल लिखने में भूल कर दी। इसे लेकर ट्विटर यूजर्स ने जमकर खबर ली। गौरतलब है कि आरजेडी ने अपने आधिकारिक टि्वटर हैंडल से ट्वीट कर महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम बने देवेंद्र फडणवीस को ‘देश का पहला अग्निवीर’ बताया है। हालांकि, आरजेडी ने अपने पोस्ट में देवेंद्र फडणवीस को देवेंद्र फर्नांडिस लिख लिया। इसके बाद लोगों ने पार्टी को ट्रोल करना शुरू कर दिया।

‘अपनी स्पेलिंग तो सही कर लो’

राष्ट्रीय जनता दल के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से 30 जून की रात को महाराष्ट्र के सियासी घटनाक्रम को लेकर कई ट्वीट किए गए। एक ट्वीट में आरजेडी ने लिखा- ‘देवेंद्र फर्नांडिस को देश का पहला अग्निवीर बनने पर हार्दिक बधाई।’ इसके बाद यूजर्स ने आरजेडी को ही ट्रोल करना शुरू कर दिया। इस ट्वीट में फडणवीस को फर्नांडिस लिखा हुआ है। यूजर्स ने रिप्लाई कर कहा कि दूसरों पर तंज कसने से पहले अपनी स्पेलिंग तो सही कर लो। 

19 हजार से ज्यादा लोग कर चुके हैं लाइक

आरजेडी का यह ट्वीट जबरदस्त वायरल हो गया। अब तक स्ट्रीट को 19 हजार से ज्यादा लाइक्स और 3 हजार से ज्यादा रीट्वीट्स आ चुके हैं। हो सकता है कि आरजेडी की ओर से जान बूझकर फडणवीस को फर्नांडिस लिखा है, क्योंकि इससे पहले भी कई ट्वीट्स में दूसरे नेताओं के नाम गलत लिखे गए थे।

Share this: