RJD प्रमुख और बिहार के पूर्व चीफ मिनिस्टर लालू प्रसाद यादव की तबीयत स्थिर बनी हुई है। हालत में सुधार नहीं होने की वजह से 6 जुलाई को रात में एयर एम्बुलेंस से उन्हें दिल्ली AIIMS ले जाया गया। उनके साथ बेटी और राज्यसभा सांसद मीसा भारती गईं हैं। किडनी, हाई शुगर और सांस में तकलीफ है। यही कारण है कि वह वह पिछले तीन दिन से पटना के पारस हॉस्पिटल के ICU में भर्ती थे। पारस हॉस्पिटल के मेडिकल सुपरीटेंडेंट डॉ. आशिफ रहमान ने बताया है कि उनकी हालत स्थिर है। लालू से पहले दोपहर 4 बजे के आसपास तेजस्वी यादव और पूर्व CM राबड़ी देवी दिल्ली रवाना हो गईं थी।
पारस अस्पताल पहुंचे थे सीएम नीतीश
दोपहर में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पारस अस्पताल पहुंचे और उनकी तबीयत के बारे में जानकारी ली। इसके बाद CM नीतीश ने बताया, ‘लालू जी की हालत अभी स्थिर है। हम लगातार उनका हालचाल पूछ रहे थे। आज उन्हें सरकारी सुविधाओं के साथ दिल्ली भेजा जाएगा। ये उनका अधिकार है।’ बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने भी अस्पताल जाकर लालू के परिवार और डॉक्टर्स से बात की थी। उन्होंने लालू को बेहतर इलाज के लिए दिल्ली भेजने और एयर एंबुलेंस मुहैया कराने की बात कही थी।