Bihar News : बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) प्रमुख लालू प्रसाद यादव को राजधानी पटना के पारस हॉस्पिटल में एडमिट कराना पड़ा है। वह इंटेंसिव केयर यूनिट (ICU) में भर्ती हैं। गौरतलब है कि 2 जुलाई को वह सीढ़ियों पर चढ़ते हुए असंतुलित होकर गिर पड़े थे। इस कारण उनके एक कंधे और कमर में चोट आई थी। उसी दिन इलाज करने के बाद डॉक्टरों ने कंधे का प्लास्टर कर उन्हें 1 महीने तक आराम करने की सलाह दी थी। इसके बाद लालू प्रसाद राबड़ी आवास चले आए थे, लेकिन 3 जुलाई की देर रात उनका दर्द बढ़ गया और उन्हें 4 जुलाई की सुबह 3:30 बजे के आसपास पारस हॉस्पिटल में भर्ती कराना पड़ा।
कई बीमारियों से ग्रसित हैं लालू
बता दें कि लालू प्रसाद किडनी, शुगर, हार्ट समेत कई बीमारियों से ग्रस्त हैं और लगातार उनका इलाज चल रहा है। यही कारण है कि उनकी हालत को देखते हुए परिवार के सदस्यों ने आनन-फानन में उन्हें 4 जुलाई को पारस हॉस्पिटल में भर्ती कराया। कई बीमारियों को ध्यान में रखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें तुरंत आईसीयू में शिफ्ट कर दिया है, ताकि बेहतर इलाज आसानी से संभव हो। अब उनकी स्थिति पहले से ठीक बताई जा रही है।