Bihar News : बिहार में नक्सलियों के खिलाफ कारगर तरीके से सुरक्षा बलों का अभियान जारी है नीतीश सरकार के कड़े रुख से इसमें सफलता भी मिल रही है। इस कड़ी में जमुई और गया जिले से 22 जुलाई को चार नक्सली पकड़े गए हैं। उनके कब्जे से एके 47 समेत कई हथियार और कारतूस बरामद हुए हैं। जमुई पुलिस ने प्रतिबंधित भाकपा माओवादी संगठन में पूर्वोत्तर झारखंड और पूर्वी बिहार जोन की स्पेशल एरिया कमेटी के सचिव इनामी पिंटू राणा उर्फ राजेश राणा उर्फ मोचिन एवं जोनल सदस्य करुणा दी उर्फ जोशीला को गिरफ्तार किया। ये दोनों पति पत्नी बताए जा रहे हैं। गया जिले में एसटीएफ, एसएसबी और कोबरा बटालियन के संयुक्त अभियान में भदवर थाना क्षेत्र से कुख्यात रंजीत बंजारी समेत दो नक्सली को गिरफ्तार किया गया।
नक्सली दंपती के खिलाफ कई मामले
जमुई के एसपी शौर्य सुमन और एएसपी अभियान ओंकार नाथ सिंह ने बताया कि जिले के खैरा जंगल में भारी मात्रा में गोली-बारूद एवं हथियार के साथ नक्सली दंपती को पुलिस ने दबोच लिया। पिंटू राणा और करुणा दी पति-पत्नी बताए जाते हैं। दोनों की गिरफ्तारी से सीमांत क्षेत्र के पुलिस प्रशासन को बड़ी कामयाबी मिली है। इनके खिलाफ पुलिस पर हमला, हत्या, मारपीट, हथियार-विस्फोटक रखने समेत कई गंभीर मामलों में केस दर्ज हैं।
गया में नक्सलियों से एके-47 राइफल बरामद
गया जिले में एसटीएफ, एसएसबी व कोबरा को भदवर थाना क्षेत्र के पननवां टांड के जंगल में सर्च ऑपरेशन के दौरान बड़ी कामयाबी मिली। सुरक्षाबलों ने दो नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से एक एके-47 राइफल बरामद की गई है। पकड़ा गया एक नक्सली रंजीत बंजारी जिले के मैगरा थाना क्षेत्र के औरवांटांड का तथा अनिल मांडर उर्फ ड्राइवर रोशनगंज थाना क्षेत्र दिहुरी का रहने वाला है। नक्सलियों के पास से पुलिस को एक एके-47 राइफल के साथ ही 183 जिंदा कारतूस, तीन मैगजीन, एक वॉकी टॉकी, एक डेटोनेटर, एक मैगजीन पाउच सहित अन्य सामान मिला है। नक्सली रंजीत बंजारी के खिलाफ राज्य के विभिन्न थानों में कई नक्सल गतिविधियों और आपराधिक घटनाओं में संलिप्त होने के मामले दर्ज है।