Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

ऐसा Engineer, जिसके घर में मिली ‘Money की Mine’, इतना Cash कि आंखें…

ऐसा Engineer, जिसके घर में मिली ‘Money की Mine’, इतना Cash कि आंखें…

Share this:

Bihar News  : बिहार के ग्रामीण कार्य विभाग में तैनात एक कार्यपालक अभियंता (Executive Engineer) के घर से Money की Mine यानी कैश ही कैश बरामद हुआ है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, निगरानी टीम (Vigilance team) ने कार्यपालक इंजीनियर (EE) संजय कुमार राय के किशनगंज और पटना स्थित ठिकानों पर 27 August को Raid मारी। इस दौरान घर से करीब 5 करोड़ रुपये नकद बरामद हुए। इसके अलावा भारी मात्रा में गहने और अन्य कीमती सामान भी मिलने की संभावना जताई जा रही है। मशीन से नोटों की गिनती देर रात तक जारी रही।

आय से अधिक संपत्ति का मामला 

निगरानी टीम ने भ्रष्ट इंजीनियर संजय राय के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज किया है। 27 अगस्त को उसके किशनगंज और पटना के दानापुर स्थित दो ठिकानों पर छापेमारी की गई। संजय राय किशनगंज प्रभाग में तैनात है। घर में इतनी ज्यादा मात्रा में नोट देखकर एकबार तो निगरानी टीम के अधिकारी भी चौंक गए।

किशनगंज में संजय राय के आवास पर निगरानी के 14 अधिकारी मौजूद हैं।

कुछ दिन पहले दर्ज किया गया था केस

छापेमारी की यह कार्रवाई डीएसपी अरुण पासवान के नेतृत्व में की गई। कार्यपालक इंजीनियर संजय राय के कैशियर खुर्रम सुल्तान, निजी इंजीनियर ओम प्रकाश यादव के यहां भी कैश मिला है, जिसकी गिनती जारी है। डीएसपी ने बताया कि भारी मात्रा में कैश मिला है, मशीन से गिनती जारी है। अब तक 2 करोड़ से अधिक की गिनती हो चुकी है। किशनगंज शहर के रुईधासा और लाइन स्थित किराये के मकान पर एक साथ टीम ने छापेमारी की। इंजीनियर के खिलाफ कुछ दिन पहले केस दर्ज किया गया था।

Share this: