Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

BIHAR : मुजफ्फरपुर के MLC से मांगी एक करोड़ की रंगदारी, नहीं देने पर एके-47 से मौत के घाट उतारने की …

BIHAR : मुजफ्फरपुर के MLC से मांगी एक करोड़ की रंगदारी, नहीं देने पर एके-47 से मौत के घाट उतारने की …

Share this:

Bihar( बिहार) में मुजफ्फरपुर से मेंबर ऑफ लेजिसलेटिव काउंसिल (MLC) और जनता दल यूनाइटेड (JDU) के MLC उम्मीदवार दिनेश प्रसाद सिंह से एक करोड़ की रंगदारी मांगने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। रंगदारी मांगने वाले ने धमकी दी है कि यदि रुपए नहीं मिले तो एके-47 से मर्डर कर दिया जाएगा। मामला संज्ञान में आते ही पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। घटना को लेकर उनके निजी सचिव चंद्रभूषण कुमार ने सदर थाने में FIR दर्ज कराई है।

4 फरवरी को ही अनजान नंबर से एमएलसी को भेजा गया था मेसेज

जानकारी मिल रही है कि MLC के मोबाइल पर 4 फरवरी को 2:17 बजे एक अनजान नंबर से धमकी भरा मैसेज आया था। कुछ देर बाद उसी नंबर से कॉल भी आया। कॉल करने वाले ने मैसेज पढ़ने की बात कही। इसके बाद कॉल काट दिया गया। उनके निजी सचिव चंद्रभूषण ने मैसेज पढ़ा। उसमें लिखा था, ‘पुलिस को सूचना देने पर अंजाम बुरा होगा। एक करोड़ रंगदारी चाहिए। जगह मैं तय करूंगा।’ साथ ही एक नंबर भी दिया गया था और फूलदेव भगत नामक व्यक्ति से बात करने को कहा गया था। साथ ही जरा सी चालाकी करने पर बीबीगंज स्थित घर पर पहुंच कर AK-47 से हत्या कर देने की धमकी दी गई थी।

दिनेश सिंह का चुनावी रंजिश से इनकार

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बताया जा रहा है कि दिनेश सिंह से फोन पर बात कर मामले की जानकारी ली। उन्होंने बताया कि 4 फरवरी को जब मैसेज आया था तो मैं सीएम के साथ बैठा था। उसी दिन मैंने डीजीपी को इसे लेकर जानकारी दे दी थी और CM को भी बताया था। उन्होंने कहा कि मैं किसी उमेश सिंह को नहीं जानता। दिनेश सिंह ने इसे लेकर चुनावी रंजिश से भी इनकार किया है। उनका कहना है कि पुलिस अपनी कार्रवाई करे और उन लोगों को जल्द गिरफ्तार करे।

सदर पुलिस मामले की कर रही जांच

इस गंभीर मामले की सदर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। जिस नंबर से धमकी भरा कॉल आया था, उसका कॉल डाटा रिकॉर्ड (CDR) और टावर लोकेशन खंगाला जा रहा है। केस का IO प्रशिक्षु दारोगा ललन कुमार को बनाया गया है। SSP जयंतकांत खुद पूरे मामले की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। उन्होंने एक विशेष टीम का गठन किया है। विशेष पुलिस टीम ने रंगदारी व हत्या करने की धमकी भेजने वाले मोबाइल नंबर की सीडीआर व टावर लोकेशन खंगालना शुरू कर दिया है।

Share this: