Bihar (बिहार) की राजधानी पटना में एयरपोर्ट पर चल रहे निर्माण कार्य का एक हिस्सा भरभरा कर अचानक गिर पड़ा। मलबे में दबकर यहां काम कर रहे दो मजदूरों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। एक मजदूर की हालत गंभीर बताई जा रही है। उसी पारस अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया गया है कि परिसर में टर्मिनल भवन के एलिवेटेड रास्ते का निर्माण हो रहा था। इसी दौरान अधूरा निर्माण गिरने से मलबे में तीन मजदूर दब गए। दो की मौके पर ही मौत हो गई।
मृतक मजदूरों के नाम कौशल और राकेश हैं। घायल मजदूर का नाम राजीव है। तीनों जहानाबाद के हुलासगंज के रहने वाले हैं।
घटना को देर तक छिपाया गया
मौके पर मौजूद मजदूरों ने बताया कि घटना दिन में 11.30 बजे की है। मामले को प्रोजेक्ट से जुड़े ठेकेदार और एयरपोर्ट प्रशासन ने छिपाए रखा। तबीयत खराब होने की बात कहकर मजदूरों को पारस अस्पताल में भेजा गया। दोनों मृतक मजदूरों का पोस्टमार्टम हो चुका है।