Bihar News : वाकई बिहार सियासत की एक ऐसी प्रयोगशाला है, जहां नए सियासी केमिकल रिएक्शन होते रहते हैं। जब केमिकल रिएक्शंस होंगे तो कोई न कोई नया प्रोडक्ट बनेगा ही। अगर यह सच है कि बिहार के चीफ मिनिस्टर नीतिश कुमार ने 7 अगस्त की रात को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से फोन पर बातचीत की है, तो सियासत का कोई नया प्रोडक्ट तैयार होना तय है। शायद आज से इस मुद्दे पर RJD की भी एंट्री हो जाए। JDU और BJP में तनातनी के बीच नीतीश और सोनिया गांधी के बीच बातचीत के बाद कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। जो होना है दो-तीन दिनों में हो जाएगा।
कई तरह के लगाए जा रहे कयास
झांसी सूत्रों की मानें तो दोनों बड़े नेताओं के बीच अच्छी देर तक बात हुई है। फिलहाल किस मुद्दे को लेकर बात हुई है, यह साफ नहीं है, लेकिन बिहार में इसको लेकर राजनीतिक गलियारों में सरगर्मी तेज हो गई है। गौरतलब है कि बिहार में कांग्रेस (Congress), राजद (RJD) और जेडीयू (JDU) तीनों पार्टियां एक साथ पहले भी काम कर चुकी हैं। हालांकि आने वाले समय में क्या फिर एक साथ काम होगा, यह तो वक्त बताएगा। लेकिन, इस बातचीत के बीच यह कयास लगाया जा रहा है कि राजनीतिक मुद्दों पर भी बात हुई है।