Bihar में राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने अपने दो बड़े नेताओं को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया है। झंझारपुर के पूर्व विधायक गुलाब यादव को छह साल के लिए पार्टी से निकाल दिया है। प्रवक्ता चितरंजन गगन ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद के निर्देश पर प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने उनपर कार्रवाई की। इसके अलावा हरसिद्धि के पूर्व विधायक महेश्वर सिंह को भी पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है। उनपर पार्टी के खिलाफ काम करने और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के निर्देशों की अवहेलना करने का आरोप है।
एमएलसी चुनाव में चाह रहे थे उम्मीदवारी
दोनों पर पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप लगाया गया है। 3 मार्च को RJD ने पत्र जारी कर इसकी जानकारी सार्वजनिक कर दी। दोनों निष्कासित नेता अपने जिले से MLC की उम्मीदवारी चाह रहे थे। जो न मिलने पर उन्होनें बागी तेवर अपना लिया और खुद निर्दलीय मैदान में खड़े हो रहे थे। इस तरह की कार्रवाई कर पार्टी बागियों को कड़ा संदेश रही है।