होम

वीडियो

वेब स्टोरी

BIHAR : मुजफ्फरपुर में सड़क हादसा, युवक की मौत के बाद आक्रोशित भीड़ ने पुलिस गाड़ी को किया आग के हवाले

IMG 20220405 WA0006

Share this:

मुजफ्फरपुर के अहियापुर थाना क्षेत्र के झपहां में एक बाइक सवार युवक को अज्ञात वाहन ने रौंद दिया। इससे घटना स्थल पर ही युवक की मौत हो गयी। इस हादसे के बाद उग्र भीड़ ने मुज़फ़्फ़रपुर – सीतामढ़ी मुख्यमार्ग को जाम कर दिया है और प्रदर्शन कर रहे है। घटना अहियापुर के झपहा ओपी के ठीक सामने हुई। जिसको लेकर स्थानीय अहियापुर पुलिस से भी लोगो की नोकझोंक होने लगी।

मुजफ्फरपुर – सीतामढ़ी मुख्य मार्ग घंटों रहा जाम

प्राप्त जानकारी के अनुसार मृत युवक की पहचान जिले के नरमा गाँव निवासी आलोक कुमार के रूप में हुई है। स्थानीय लोग काफी उग्र हुए और सड़क जाम कर प्रदर्शन कर करने लगे। इस कारण मुजफ्फरपुर – सीतामढ़ी मुख्य मार्ग घंटों जाम रहा। बीच-बचाव में स्थानीय थाना पुलिस की टीम द्वारा लोगों को समझाने बुझाने की कोशिश कर रही थी इसी बीच उग्र भीड़ ने झपहा ओपी पर खड़ी पुलिस वाहन में लोगो ने आग लगा दी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची कई थाना की पुलिस की टीम तथा अतिरिक्त पुलिस वालों ने उग्र भीड़ को तितर-बितर करने के लिए बल प्रयोग किया और भीड़ को तितर-बितर कर दिया वहीं दूसरी ओर अग्निशमन विभाग की टीम पुलिस वैन मे लगी आग को बुझाने में जुटे तब तक पूरी गाड़ी जल गई।

असामाजिक तत्वों ने पुलिस टीम पर किया हमला

एसएसपी जयंत कांत ने बताया कि सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हुई थी। इसके बाद लोगों ने सड़क जाम किया था देखते ही देखते कुछ भीड़ में असामाजिक तत्वों ने पुलिस टीम पर हमला किया है पुलिस गाड़ी को छतिग्रस्त किया है। इसके बाद प्रशासन द्वारा थोड़ी सख्ती बरती है और भीड़ को हटा लिया गया है सड़क सुचारू हो गई है और आगे की कार्रवाई चल रही है पूरे मामले में कई लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है।

Share this:




Related Updates


Latest Updates