दुनिया के जाने माने मीमांसक महाविद्वान पंडित मंडन मिश्र और उनकी धर्मपत्नी विदुषी देवी उदय भारती की कर्मभूमि महिषी मे श्रीगोवर्धन पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य सरस्वती महाराज का सोमवार को निर्धारित कार्यक्रम में धर्म संसद को संबोधित करेगे। यह इतिहास की पुनरावृत्ति है, जहां कभी विश्व विजयी आदि शंकराचार्य पंडित मंडन मिश्र से शास्त्रार्थ करने यहां पधारे थे। 2500 वर्ष पूर्व सम्पूर्ण भारतवर्ष की एकता अखंडता तथा धर्म संस्थापना के लिए पदार्पण हुआ था।शंकराचार्य परम्परा के सर्वशक्तिमान पीठाधीश्वर शंकराचार्य पुनः कोशी की धरती पर ज्ञान का शंखनाद करेंगे।इसके लिए शंकराचार्य स्वागत समिति में शशिकांत कांत चौधरी,जवाहर ठाकुर, राधानाथ चौधरी,दिलीप कुमार चौधरी, जवाहर चौधरी ,देवेन्द्र झा , मधुकांत चौधरी , अमर नाथ पाठक , भवानन्द खां ,राज कुमार चौधरी ,अनिल कुमार झा , जटाशंकर झा शामिल हैं। ग्रामीण श्रीकृष्ण झा,मदनमोहन ठाकुर सहित सभी महिषी वासी इस कार्यक्रम को सफल बनाने में जुट गए हैं।
BIHAR : शंकराचार्य निश्चलानंद सरस्वती कल महिषी में करेंगे विशाल धर्म सभा का संबोधन
Share this:
Share this: