भारतीय पुलिस सेवा (आइपीएस) के बिहार कैडर के 71 अफसरों से गृह विभाग ने शोकाज किया है। इन अफसरों को इस महीने के अंत तक हर हाल में अपनी संपत्ति का विवरण देने के साथ शोकाज का जवाब भी देना है। ऐसा नहीं करनेवाले संबंधित अफसर पर कार्रवाई भी की जाएगी। इस लिस्ट में तमाम सीनियर पुलिस अफसर हैं, जिनका नाम इसी खबर में आप जान सकेंगे। इन अफसरों ने वर्ष 2021 की चल और अचल संपत्ति तथा दायित्वों का विवरण नहीं दिया है। इसमें करीब दो दर्जन केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर हैं।
गृह विभाग ने डीजीपी को लिखा पत्र
इस बाबत बिहार सरकार के गृह विभाग ने डीजीपी एसके सिंघल को पत्र लिखा है और सभी 71 अफसरों से कारण बताते हुए अविलंब ब्योरा लेने को कहा है। गृह विभाग के सचिव के सेंथिल कुमार के लिखे पत्र में कहा गया है कि 2021 के लिए चल एवं अचल संपत्ति तथा दायित्व की विवरणी समर्पित करने की आखिरी तारीख 28 फरवरी 2022 निर्धारित थी, जो बीत चुकी है।
29 मार्च तक देनी होगी जानकारी
सामान्य प्रशासन विभाग के 27 अगस्त के पत्र का हवाला देते हुए कहा गया है कि ऐसे अफसर व कर्मचारी जो 28 या 29 फरवरी तक वांछित विवरणी समर्पित नहीं किए हैं, उन्हें एक माह के अंदर कारण स्पष्ट करते हुए विवरण समर्पित करना होगा। विवरण नहीं देने पर विभागीय कार्यवाही की जाएगी। गृह विभाग ने संपत्ति नहीं बताने वाले अफसरों की सूची भी जारी की है। डीजीपी को सूची में अंकित सभी अफसरों को चल-अचल संपत्ति और दायित्व की विवरणी ईआर शीट पोर्टल पर अपलोड करते हुए कापी विभाग को अविलंब उपलब्ध कराने का निर्देश देने को कहा है, ताकि इसे विभागीय वेबसाइट पर सार्वजनिक किया जा सके।
इन अफसरों ने नहीं बताई अपनी संपत्ति
शीलवर्धन सिंह, एएस राजन, मनमोहन सिंह, नीरज सिन्हा, प्रवीण वशिष्ठ, प्रीता वर्मा, अमरेंद्र कुमार अंबेडकर, बी श्रीनिवासन, अरविंद कुमार, अमित कुमार, डा. परेश सक्सेना, एएस निलेकर चंद्रा, पंकज कुमार दराद, जगमोहन, सुधांशु कुमार, ओम भास्कर, अमित लोढ़ा, रत्न संजय कटियार, निशांत कुमार तिवारी, सिद्धार्थ मोहन जैन, शफीउल हक, दलजीत सिंह, विकास बर्मन, निताशा गुडिय़ा, नवीन चंद्र झा, बाबूराम, जयंतकांत, एचएस त्रिवेदी, राजीव मिश्रा, हरिप्रसाद एस, सुधीर कुमार पोरिका, तौहीद परवेज़, राजेंद्र कुमार भील, कुमार आशीष, आमिर जावेद, राजीव रंजन, अजय कुमार पांडेय और नीरज कुमार सिंह।