Bihar के बक्सर जिले में बाबा बरमेश्वर नाथ नगरी ब्रह्मपुर में महाशिवरात्रि के अवसर पर 1 मार्च को पर हजारों श्रद्धालुओं ने बाबा ब्रह्मेश्वर नाथ का जलाभिषेक किया। चारों ओर बम-बम भोले की गूंज से भक्ति की बयार बह रही थी। महाशिवरात्रि के अवसर पर लगने वाले मेला एवं बाबा के जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुओं को कोई कठिनाई न हो, इसके लिए प्रशासन ने सुरक्षा के सभी इंतजाम किए थे। बीडीओ आशीष कुमार मिश्रा ने बताया कि शिवरात्रि मेला को लेकर मंदिर जाने वाले सभी रास्तों को बैरिकेडिंग कर रोक दिया गया था, ताकि भारी वाहनों का प्रवेश नहीं हो सके।
पुलिस प्रशासन ने भक्ति भाव से की श्रद्धालुओं की मदद
इन सभी रास्तों पर दंडाधिकारी तैनात रहे। ब्रह्मपुर थानाध्यक्ष बैजनाथ चौधरी ने बताया कि मेला के मद्देनजर जिला से अतिरिक्त पुलिस बल को लगाया गया जो मंदिर से लेकर सभी रास्तों में तैनात थे। श्रद्धालुओं को बाबा के दर्शन करने में सहायता कर रहे थे। साथ ही महिलाओं को दर्शन में कोई कठिनाई न हो, इसके लिए मंदिर परिसर के अगल-बगल महिला पुलिस की भी तैनाती की गई थी। मंदिर की सुरक्षा को लेकर 10 सीसीटीवी कैमरे लगे थे। मंदिर पूजा समिति के अध्यक्ष संजय पांडेय ने बताया कि मंदिर समिति के स्वयंसेवक मंदिर के चारों ओर श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए तत्पर थे।