Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

Bihar : गोपालगंज में कार में मिले तीन करोड़ रुपए, लखनऊ से सिलीगुड़ी जा रहे थे दो लोग

Bihar : गोपालगंज में कार में मिले तीन करोड़ रुपए, लखनऊ से सिलीगुड़ी जा रहे थे दो लोग

Share this:

उत्‍तर प्रदेश और की सीमा पर स्थित गोपालगंज के कुचायकोट थाना क्षेत्र के बलथरी चेकपोस्ट पर रविवार को उत्पाद विभाग ने शराब की टोह में वाहन जांच के दौरान एक लग्जरी कार से तीन करोड़ रुपये नकद बरामद किए। रुपए कार के अंदर बनाए गए तहखाने में रखी गई थी। मुजफ्फरपुर से आई आयकर विभाग की टीम के सामने तहखाने को तोड़ कर रकम की गिनती की जा रही है। कार सवार दो युवकों, राजस्थान के बीकानेर निवासी राकेश कुमार व मुकेश कुमार को हिरासत में ले लिया गया। पूछताछ में दोनों ने तीन करोड़ रुपये होने की जानकारी दी है।

संतोषजनक जवाब नहीं दे सके दोनों युवक

सदर एसडीएम प्रदीप कुमार और एसडीपीओ संजीव कुमार ने युवकों से रकम का स्रोत जानने की कोशिश की। दोनों ने बताया कि वे लोग उत्तर प्रदेश के लखनऊ से रकम लेकर पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी पहुंचाने जा रहे थे। रकम के संबंध में युवकों ने संतोषजनक जवाब नहीं दिया तो दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया।

उत्पाद विभाग की टीम कुचायकोट थाना में बिहार – उत्तर प्रदेश सीमा स्थित बलथरी चेकपोस्ट पर उत्पाद निरीक्षक प्रकाश चंद्र के नेतृत्व में शराब की टोह में गाड़ियों की जांच कर रही थी। इस दौरान उत्तर प्रदेश की ओर से आ रही एक लग्जरी कार को रोका गया। उत्पाद टीम ने गाड़ी की सघन तलाशी ली। इस दौरान कार के पीछे बने तहखाने में भारी मात्रा में नकदी दिखी। उत्पाद टीम ने वरीय पदाधिकारियों को इसकी सूचना दी। सदर एसडीएम व एसडीपीओ ने तत्काल बरामदगी की जानकारी मुजफ्फरपुर स्थित आयकर विभाग के अधिकारियों को दी। कुछ घंटे में मुजफ्फरपुर से आयकर विभाग की टीम रुपये गिनने वाली मशीन लेकर बलथरी चेकपोस्ट पहुंच गई।

छह मार्च को भी हुई थी डेढ़ करोड़ की बरामदगी

फुलवरिया थाना अंतर्गत श्रीपुर ओपी क्षेत्र के जमुनाहा बथुआ – मुख्य पथ पर छह मार्च को पुलिस ने कार से एक करोड़, 48 लाख, 99 हजार 500 रुपये नकद बरामद किया था। इस दौरान तीन युवकों को हिरासत में लिया गया था। उनकी निशानदेही पर एक आभूषण व्यवसायी को भी पकड़ा गया था। तीनों युवक और आभूषण व्यवसायी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया था। नकदी लेकर तीन लोग उत्तर प्रदेश से सारण जिले के मशरक जा रहे थे।

Share this: