Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

BIHAR : छपरा में आभूषण दुकान में दो करोड़ की लूट, रवि पेशेंट की गिरफ्तारी के बाद हो गया कांड

BIHAR : छपरा में आभूषण दुकान में दो करोड़ की लूट, रवि पेशेंट की गिरफ्तारी के बाद हो गया कांड

Share this:

छपरा शहर में एक नामी आभूषण दुकान से लूट की बड़ी वारदात हुई है। जानकारी के अनुसार सोमवार को छपरा के भगवान बाजार थाना क्षेत्र के गुदरी चौक स्थित पीएन ज्वेलर्स से करीब दो करोड़ रुपए कीमत के आभूषण और नकदी की लूट हुई है। बिहार एसटीएफ ने केवल दो दिन पहले ही नालंदा से बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल के बड़े सोना लुटेरे रवि पेशेंट उर्फ नेताजी को गिरफ्तार किया था। बिहार में सोना लूट की हर बड़ी वारदात में पुलिस का शव उस पर जाता था। अब उसके पकड़े जाने के ठीक बाद लूट की इस बड़ी वारदात के कई मायने निकाले जा रहे हैं।

अपराधियों ने गार्ड की दोनाली बंदूक तोड़ी

करीब आधा दर्जन अपराधियों ने सोमवार को दिनदहाड़े लगभग तीन बजे शहर के भगवान बाजार थाना क्षेत्र के काशी बाजार स्थित पीएन ज्वेलर्स से करीब दो करोड़ रुपये के आभूषण व नकदी लूट लिए। इस दौरान बदमाशों ने दुकान के गार्ड की दोनाली बंदूक तोड़ दी तथा दहशत फैलाने के लिए फायरिंग की। 15 मिनट में लूट को अंजाम देने के बाद दुकान से पैदल ही कुछ दूरी तक गए, जहां खड़ी तीन बाइक पर सवार होकर वे फरार हो गए। सभी लुटेरे मास्क, पगड़ी व हेलमेट लगाए थे।

बाइक पर दिखे दो बदमाश

घटना की सूचना मिलते ही एसपी संतोष कुमार मौके पर पहुंचे और सीसीटीवी फुटेज देखा। फुटेज में एक बाइक पर सवार दो बदमाश दिखे हैैं। हुलिए के आधार पर पहचान की कोशिश की जा रही है। गिरफ्तारी के लिए आसपास के इलाके की नाकेबंदी कर दी गई है। पुलिस की विशेष टीम गठित कर दी गई है।

15 मिनट तक की लूटपाट

बताया गया कि सोमवार को दिन के लगभग 2.37 बजे दुकान में घुसते ही बदमाशों ने दहशत फैलाने के लिए कट्टेे से दो गोली हवा में दागी। साथ ही दुकान के गार्ड की दोनाली बंदूक छीन कर तोड़ दिया। फिर इत्मीनान से लगभग 15 मिनट तक काउंटर और शीशे के अंदर रखे सभी हीरा, सोना एवं चांदी के आभूषण को समेट कर बैग में रखा और पैदल ही निकल गए। इस दौरान दुकान में बैठे ग्राहकों एवं कर्मचारियों को कट्टे से कवर किए रखा। इस कारण कोई शोर मचाने की हिम्मत नहीं कर सका।

वारदात के बाद पैदल ही निकल गए अपराधी

आभूषण दुकान के गार्ड अमरनाथ शाह ने बताया कि बदमाशों की संख्या छह थी। सभी हेलमेट व मास्क से मुंह ढंके थे। लूट के बाद पैदल ही दुकान से कुछ दूरी तक गए। वहां उनकी बाइक खड़ी थी, जिससे भाग निकले। लूट के बाद आसपास के लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। दुकान के मालिक नागेंद्र कुमार ने बताया कि दुकान को बदमाशों ने लगभग खाली कर दिया है। अभी तक के स्टाक के मिलान से पता चला है कि करीब एक करोड़ रुपये के हीरे और एक करोड़ के सोने-चांदी के आभूषण समेत कैश की लूट हुई है। उन्होंने कहा कि लूट के सही आंकड़े की जानकारी पूरे आभूषण को मिलाने के बाद ही दी जा सकती है।

Share this: