Bihar में बोधगया स्थित महाबोधि मंदिर परिसर के पास बीटीएमसी गोलंबर और श्रीलंका बौद्ध मठ के बीच 27 February की देर शाम लावारिस हालत में एक ब्रीफकेस मिलने से अफरा-तफरी की स्थिति पैदा हो गई। आनन-फानन में बोधगया थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। सावधानी से मेटल डिटेक्टर की मदद लेकर ब्रीफकेस को खोला। उसमें एक लैपटॉप, चार्जर, कुछ किताबें, चाबियां मिलीं। इसके बाद सब ने राहत की सांस ली।
मंदिर परिसर की बढ़ी सुरक्षा
मौके पर पहुंची पुलिस टीम के साथ डॉग स्कवायड और बम निरोधक दस्ता भी पहुंचा। आनन-फानन में तलाशी भी शुरू कर दी गई। इस दौरान होटलों व अन्य स्थलों में भी तलाशी अभियान चलाया गया। ऐसी संभावना है कि किसी पर्यटक का सूटकेस छूट गया हो। हालांकि मंदिर परिसर की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है।
की जा रही लैपटॉप की जांच
सूचना मिलते ही सिटी एसपी राकेश कुमार भी बोधगया पहुंचे। फिलहाल लैपटॉप की जांच की जा रही है और पता लगाया जा रहा है कि यह किस स्थिति में यहां पर रखा गया है। किसी अनहोनी की आशंका को लेकर मंदिर परिसर को सुरक्षाकर्मियों ने घेर लिया और चौकसी अधिक कर दी गई।