सीएम नीतीश कुमार ने शनिवार को पटना मेट्रो रेल प्रोजेक्ट के कई एलायनमेंट का निरीक्षण किया। इस क्रम में उन्होंने अधिकारियों को यह निर्देश दिया कि मेट्रो के अंडरग्राउंड काम को भी जल्द से जल्द शुरू करें। जब उसका काम शुरू होगा तो फिर आकर वह निरीक्षण करेेंगे। मेट्रो प्रोजेक्ट को लेकर शुक्रवार को मुख्यमंत्री ने पटना मेट्रो को लेकर एक समीक्षा बैठक भी की थी। आपको बता दें कि फिलहाल मलाही पकड़ी के पास मेट्रो डिपो का काम चल रहा है। इस योजना के लिए ज्यादातर फंड जापान से मिलना है। निर्माण कंपनी फंड का इंतजार कर रही है। फंड मिलने के बाद काम में और तेजी आने की उम्मीद है।
कारिडोर की सीएम ने ली जानकारी
इस बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मलाही पकड़ी से पहाड़ी तक पटना मेट्रो रेल के निर्माण कार्य को देखा और अद्यतन स्थिति की जानकारी ली। नगर विकास एवं आवास विभाग के प्रधान सचिव ने उन्हें डाइग्राम के माध्यम से पहाड़ी पर पटना मेट्रो के निर्माण कार्य का अपडेट दिया। पटना मेट्रो रेल एलायनमेंट कारिडोर -1 तथा कारिडोर-2 के बारे में जानकारी दी। मुख्यमंत्री ने पुन: यह दोहराया कि निर्माण कार्य में तेजी लाएं।
कहां से कहां तक होगी मेट्रो में यात्रा
मेट्रो प्रोजेक्ट के अंडर ग्राउंड वर्क के निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, मुख्य सचिव आमिर सुबहानी, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डा. एस सिद्धार्थ, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी गोपाल सिंह, नगर आयुक्त अनिमेश परासर व दिल्ली मेट्रो रेल कारपोरेशन के अधिकारीगण मौजूद थे। पटना में मेट्रो रेल के जरिए नया बस पड़ाव से लेकर दानापुर स्टेशन तक और बेली रोड के रास्ते गांधी मैदान होते हुए पीएमसीएच तक यात्रा की जा सकेगी।