बिहार के सिवान जिला अंतर्गत भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के सहसा निवासी राम पूजन भारती के पुत्र संतोष भारती की हत्या का खुलासा पुलिस ने मंगलवार को कर दिया। कांड में शामिल एक आरोपित राहुल कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। वहीं राहुल के दो अन्य सहयोगियों की तलाश पुलिस को है। वहीं इस मामले में मृत संतोष की पत्नी का नाम हत्या की साजिश रचने में आया है। थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि अनुसार मृत संतोष भारती की पत्नी डेजी देवी की संलिप्तता है। राहुल विगत सात सालों से डेजी से प्रेम करता आ रहा है। वह अपने साथियों के साथ कोलकाता में डेजी के यहां मुंहबोला भाई बनकर जाता था।
होली के पहले संतोष की हत्या की योजना बनाई
संतोष भारती ड्राइवरी करता था। वह शराब भी खूब पीता था इसका लाभ उठाते हुए राहुल उसे शराब पिलाकर लाता था। संतोष भारती शराब के नशे में पत्नी डेजी देवी के साथ मारपीट करता था। इससे वह आजिज हो गई थी, इसलिए होली के पूर्व राहुल को कोलकाता से बुलवा संतोष से छुटकारा पाने की योजना बनाई। जहां राहुल ने संतोष को रास्ते से हटाने के लिए विदेश जाने के लिए पासपोर्ट बनवाने का प्रलोभन देकर भगवानपुर बुलवा लिया। घटना से दो दिन पूर्व संतोष घर आया था। 25 मार्च को राहुल, पप्पू तथा अजय कार से संतोष के घर पहुंचे और बर्थडे पार्टी में शामिल होने के लिए बुलाकर ले गए। थानाध्यक्ष ने बताया कि उक्त तीनों लोगों ने बसंतपुर थाना क्षेत्र में सुनसान जगह पर कार में ही बैठकर राहुल को काफी शराब पिलाकर बेहोश कर दिया।
गला रेतकर की गई हत्या
पप्पू एवं अजय ने उसका हाथ पकड़ा और राहुल ने चाकू से गला रेत कर हत्या कर दी एवं उसकी बाइक को महराजगंज थाना क्षेत्र के सुरवीर के समीप फेंक दिया। उसके मोबाइल को भी तोड़ डाला। गिरफ्तार युवक राहुल उर्फ गुड्डू को सोमवार को पुलिस जेल भेज दिया। पुलिस राहुल के बयान की सत्यता की जांच कर रही है। घटना में सहयोग करने वाले बसंतपुर थाना क्षेत्र करही खुर्द निवासी पप्पू एवं अजय की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।