राष्ट्रीय जनता दल यानी राजद के पोस्टर में तेजस्वी यादव के साथ उनकी पत्नी राजश्री भी पटना में देखी जा रही हैं। इससे चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है कि क्या राजश्री भी राजनीति में प्रवेश करेंगी। पोस्टरों से धीरे-धीरे एक पीढ़ी की विदाई हो रही है और नई पीढ़ी का प्रवेश हो रहा है। पहले भी लालू-राबड़ी का परिवार पोस्टरों के कारण चर्चा में बना रहा है।
अनिल सम्राट ने लगवाया है पोस्टर
गौरतलब है कि पोस्टर में मीसा भारती, तेजप्रताप यादव और राबड़ी देवी को भी जगह नहीं मिली है। पोस्टर की प्रकृति से साफ है कि इसे अनिल सम्राट की ओर से लगवाया गया है। यह वही अनिल सम्राट हैं, जिन्हें तेजस्वी ने विधान परिषद के चुनाव में आरा-बक्सर क्षेत्र से राजद का प्रत्याशी बनाया था। चुनाव जीत नहीं पाए तो तेजस्वी की निकटता बनाए रखने के लिए पोस्टर का उन्होंने सहारा लिया है।हालांकि, राजद के प्रदेश प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी को ऐसे किसी पोस्टर की जानकारी नहीं है। उन्होंने कहा कि यह पार्टी के भी संज्ञान में भी नहीं है।